बागेश्वर: दो दिवसीय वृहत किरसाण महोत्सव का आयोजन,रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर गरुड़ हितैषी संस्था द्वारा दो दिवसीय वृहत किरसाण महोत्सव का आज रा०प्रा० वि० पिगलू मैगडी में रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों व चयनित ग्रामीण महिलाओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ समापन हो गया। श्रम के सम्मान को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष हितैषी संस्था द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के मध्य विभिन्न प्रकार की रोजमर्रा की ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कार्य जैसे घास काटना आदि की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है व अन्त में तीन महिलाओं का प्रथम द्वितीय व तृतीय का चयन कर उन्हें ससम्मान पुरुस्कृत किया जाता है। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी भैरव नाथ टम्टा पूर्व कृषि वैज्ञानिक डी एस रावत लक्ष्मी आश्रम कौसानी की नीमा बहिन डेविड भाई ग्राम प्रधान मुन्नी किरमोलिया दिनेश विष्ट दिगपाल पुरी सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ रंगकर्मी भास्कर तिवारी हिमाला पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम तिवारी ने अपने अपने अनुभव साझा किये। हितैषी संस्था के सचिव डा० किशन सिंह राना ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया
अन्तर्राष्ट्रीय साईकिलिस्ट प्रदीप राना ने भी अपने देश व विदेशो के अनुभव साझा किये। इस अवसर पर प्रा०वि० मैगणी गोमती वैली स्कूल मैगणी व लक्ष्मी आश्रम कौसानी के बच्चों ने एक से बढकर एक रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का सफल संचालन आनन्द सिंह रावत व श्याम सिंह किरमोलिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।