बागेश्वर: प्रदेश स्तरीय सीमान्त बाल विज्ञान महोत्सव 2023 में जिले के बाल वैज्ञानिकों का शानदार प्रदर्शन,दीजिए बधाई

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यू कॉस्ट देहरादून के द्वारा दिनांक 9व 10 अक्टूबर को गोपेश्वर जनपद चमोली में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव मैं जनपद बागेश्वर के बाल वैज्ञानिकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा । लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज समिति की टीम सीनियर विज्ञान ड्रामा में प्रथम स्थान पर रही।
सीनियर वर्ग क्विज प्रतियोगिता में आनंदी एकेडेमी बागेश्वर की टीम प्रथम स्थान पर रही । जूनियर वर्ग विज्ञान ड्रामा में राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट की टीम द्वितीय स्थान पर रही तथा जूनियर क्विज़ प्रतियोगिता में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंत क्वैराली की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त कविता पाठ तथा पोस्टर प्रतियोगिता में भी बागेश्वर के छात्र छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।बागेश्वर जनपद कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सौन खंड शिक्षा अधिकारी गरुड़ कमलेश्वरी मेहता खंड शिक्षा अधिकारी बागेश्वर दिनेश चंद्र सती जनपद समन्वयक दीप चंद्रजोशी, हेमचंद्र लोहनी ,दीप चन्द्र लोहनी डॉक्टर दीपक कोहली दीपा उपाध्याय और आशा बुटोला आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है विजेता प्रतिभागियों को यू कोस्ट के महानिदेशक प्रोफ़ेसर डॉक्टर दुर्गेश पंत अपर जिलाधिकारी चमोली मुख्य विकास अधिकारी चमोली द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Ad Ad