बागेश्वर: बोर्ड परीक्षा में दूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का भी शानदार प्रदर्शन, काफलीगैर क्षेत्र की निम्मी रौतेला ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 95.2%अंकों के साथ प्रदेश में पाई 19वीं रैंक

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: जिले में इस साल की बोर्ड परीक्षा में छात्र छात्राओं का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है ।इतना ही नहीं दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों की छात्र छात्राओं ने भी अपनी मेहनत और लगन का लोहा मनवाया है ।हम बात कर रहे हैं विवेकानंद विद्यामंदिर काफलीगैर की होनहार छात्रा निम्मी रौतेला की छात्रा ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 95.2%अंक प्राप्त कर प्रदेश की मैरिट में 19वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ जिले का नाम भी रौशन किया है ।निम्मी रौतेला पुत्री जगदीश रौतेला ग्राम पो ओ बिलौरी काफलीगैर की रहने वाली है निम्मी की इस बड़ी उपलब्धि में उनकी माता सावित्री रौतेला ने पुत्री के इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की वहीं उनके गांव और पूरे क्षेत्र में निम्मी की सराहना भी हो रही है।
निम्मी के इस शानदार प्रदर्शन पर स्थानीय जिला पंचायत सदस्य नवीन नमन ने भी खुशी जाहिर कर निम्मी को शुभकामनाएं दी हैं।