बागेश्वर: जंगली भालू के आतंक से ग्रामीणों में खौफ, मधुमक्खी के बॉक्स और छत्ते को भी पहुंचा रहा नुकसान, ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख को दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

गोबिंद सिंह दानू,ब्लॉक प्रमुख कपकोट

बागेश्वर:कपकोट विकासखंड के बदियाकोट पटाक में इन दिनों भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है रात्रि 11बजे से 12बजे तक बीते चार पांच दिन से रोज आकर भालू मधुमक्खी के बॉक्स व छत्ते को नुकसान पहुंचा रहा है और इससे पूर्व भी 8बकरियों को मार चुका है ,जिसके बाद से ग्रामीणों में दहसद का माहौल है इससे ग्रामीणों को जानमाल का भी खतरा बना हूवा है।इस भालू के आतंक से निजाद दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख कपकोट को ज्ञापन दिया है।जिसके बाद प्रमुख ने वन विभाग के ग्लेशियर वन क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र पांडे को इस भालू से ग्रामीणों की सुरक्षा दिलाने को फोन से वार्ता की ओर रात्रि में गस्त के लिए टीम भेजने को कहा ,क्योंकि इससे पहले भी चुचेर शामा व भनार में भालू के हमले से घायल ग्रामीणों की घटना के बाद गांव वाले दहशद में हैं।