बागेश्वर: जन समस्या निराकरण को होंगे आयोजित बहुउद्देशीय शिविर,देखिए किस दिन कहां होंगे आयोजित शिविर ,ध्यान से

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जन समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि 05 अगस्त को रा0इ0का0 धैना, 19 अगस्त रा0इ0का0 सिमकूना, 02 सिंतबर, प्रा0पा0 माजखेत, 16 सिंतबर, रा0इ0कालेज शामा, 07 अक्टूबर, रा0इ0का0 कन्यालीकोट, 21 अक्टूबर, रा0इ0का0 बदियाकोट, 04 नवंबर, रा0इ0का0 नामतीचेटाबगड़, 18 नवंबर, रा0उ0मा0विद्यालय गोगीना, 09 दिसंबर, रा0इ0का0 कर्मी, 16 दिसंबर, रा0इ0का0 बघर, 06 जनवरी, 2023 को रा0इ0का0 दफौट तथा 20 जनवरी को रा0इ0का0 सूपी में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि बहुउद्देशीय शिविरों में वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग/किसान पेंशन/परित्यक्ता पेंशन/तिलूरौतेली पेंशन एवं समाज कल्याण विभाग द्वार संचालित अन्य योजनाओं की आवेदन पत्र भरवायें जायेंगे, चिकित्सा विभाग द्वारा दवा वितरण एवं स्वास्थ लाभ कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी, राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति व स्थार्इ निवास प्रमाण पत्र बनायें जायेंगे, व राजस्व विभाग के म्यूटेशन के मामले निस्तारित करने तथा वन अधिकार अधिनियम के तहत दावे प्राप्त/निस्तारित कियें जाने के साथ ही क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ, पेयजल, सिंचार्इ, विद्युत, कृषि उद्यान, जिला पूर्ति, सैनिक कल्याण, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, सेवायोजन, राशन कार्ड वितरण, जन्म मृत्यु पंजीकरण, वन विभाग, पशु पालन विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा, तथा नशावृत्ति से होने वाले हानि एवं उसकी रोकथाम आदि के संबंध में जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किया जायेंगा। जिलाधिकरी ने बताया कि शिविर में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगायें जायेंगे तथा पात्र लोगो को लाभान्वित करने की कार्यवाही की जायेगी। किसी विभाग द्वारा लाभार्थियों को अनुदान या अन्य सहायता उलब्ध कराई जानी है तो उसे भी शिविर में वितरित किया जायेंगा।

Ad