बागेश्वर:शराब पीकर वाहन चलाने/ यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का एक्शन

ख़बर शेयर करें

जनपद पुलिस द्वारा जनपद स्तर में चलाए जा रहे “यातायात सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता” अभियान के तहत कुल 42 वाहनों के किए गए चालान, 4 वाहन किए सीज।

*पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा के निर्देशानुसार यातायात सुरक्षा एवं नाबालिगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, शराब पीकर वाहन चलाने,यातायात नियमों का पालन न करने पर बीते रोज पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा के नेत्रत्व में जनपद पुलिस द्वारा जिले में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, यातायात नियमों के उल्लंघन, शराब पीकर वाहन चलाने तथा बिना हेलमेट चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध निम्न कार्यवाही की गई:-

1️⃣ कुल चालानों की संख्या:-42
2️⃣सीज वाहन की संख्या:-04
3️⃣ कोर्ट के चालानों संख्या:- 04
4️⃣ शराब पीकर वाहन चलाने पर 02 का चालान वाहन सीज।
5️⃣ 01 वाहन स्कूटी को नावालिक द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन कर चलाये जाने पर वाहन सीज चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित

नोट: पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने/बाजार में अतिक्रमण हटाने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए भविष्य हेतु हिदायत दी गई।