बागेश्वर: पुलिस द्वारा 472 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

ख़बर शेयर करें

> नशा तस्करों के विरुद्व बागेश्वर पुलिस का कड़ा प्रहार ।

पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के कुशल निर्देशन में बागेश्वर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्व कार्यवाही कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

> बागेश्वर पुलिस द्वारा 472 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

> बरामद अवैध चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये ।

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर श्री अजय साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत एसओजी बागेश्वर द्वारा दिनांक-24-05-2025 को अभियुक्त (1) कनवाल S/O हीरा सिंह उर्फ हरीश सिंह निवासी उडेरा बसेत तुनेड़ा (माल्ता) थाना / जिला बागेश्वर उम्र 19 वर्ष को 472 ग्राम अवैध चरस के साथ मानीखेत (कपकोट रोड) के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा एसओजी टीम की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए 1000 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की गयी।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्व कोतवाली बागेश्वर में मु0 FIR NO-61/25 धारा 08/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

अभिषेक कनवाल S/O हीरा सिंह उर्फ हरीश सिंह निवासी उडेरा बसेत तुनेडा (माल्ता) थाना / जिला बागेश्वर उम्र 19 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
(01)- निरीक्षक श्री सलाउद्दीन खान, प्रभारी एसओजी
(02)- हे०का० राजभानु एसओजी
(03)-कानि. संतोष सिंह एसओजी
(04) कानि. रमेश सिंह। (ANTF) / एसओजी
(05) कानि. भुवन बोरा एसओजी
(06)- कानि. चन्दन कोहली एसओजी

Ad Ad Ad Ad