बागेश्वर:लूट करने वाले अभियुक्त को बागेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।


दिनांक-08/05/2025 को वादी नीरज जोशी पुत्र उमेश चंद जोशी निवासी मेहनर बूंगा बागेश्वर ने दिनांक-06/05/2025 की रात्रि को सुमित कुमार निवासी मेहनरबूंगा द्वारा घर में घुसकर वादी की माता दीपा जोशी के साथ मारपीट करना व घर में रखे 20000 रुपए लूट कर ले जाने की सूचना कोतवाली बागेश्वर में दी उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या 33/25 धारा 309(6) 351(3) बीएस बनाम सुमित कुमार पंजीकृत हुआ। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में उपरोक्त अभियुक्त की तलाश हेतु टीम गठित की गयी । आज दिनांक-10/5/2025 को अभियोग से संबंधित अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र अर्जुन लाल निवासी मेहनरबूंगा बागेश्वर उम्र 19 वर्ष को समण मंदिर पुल बिलोना के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित लूटी गई धनराशि बरामद की गई । अभियोग में धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस टीम का विवरण –
1-उप निरीक्षक मनोहर चंद।
2- हेड कांo सुरेश आर्या।
3- हेड कांo जयकुमार।



