बागेश्वर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित दो वांछित ईनामी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल निर्देशन में जनपद बागेश्वर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित ईनामी अपराधियो को किया गया गिरफ्तार ।
10-10 हजार रुपये के वांछित 02 ईनामी बदमाशो को किया गया गिरफ्तार।
जनपद बागेश्वर को भय व अपराध मुक्त बनाने की दिशा में बागेश्वर पुलिस द्वारा ईनामी अपराधियो पर किया कड़ा प्रहार।
गैंगस्टर एक्ट के ईनामी वांछित अपराधियो पर बागेश्वर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यावाही ।
जनपद बागेश्वर को अपराध मुक्त व भय मुक्त बनाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके महोदय के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियस्त अपराधियो के विरुध शख्त से शख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो के क्रम में कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा संगठित अपराधियो की पहचान कर तीन अभियुक्त जो संगठित अपराध करने के आदि थे के विरुध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये प्रभारी कोतवाली बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर में दिनांक-13/02/25 को अभियुक्त हिमांशु मेहता उर्फ हेमू पुत्र गोपाल सिंह (2) नीरज कपकोटी पुत्र आनन्द सिंह कपकोटी (3) दीपक खेतवाल पुत्र कुन्दन सिंह खेतवाल के विरुध मुकदमा अपराध संख्या 13/25 धारा 2/3 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलप (निवारण) अधिनियम 1986 उ.प्र. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त हिमांशु मेहता उर्फ हेमू उक्त गिरोह का सरगना है उक्त अभियुक्त पर हत्या सहित संगीन मामले दर्ज हैं अभि0 हिमांशु मेहता थाना कपकोट में पंजीकृत मु.अ.स.01/25 धारा 109/351(2)/352/324(2)/3(5)/103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत पुर्व में गिरफ्तार किया जा चुका हैं। तीनो अभियुक्त सगंठित अपराध करने के आदि हैं तीनो अभियुक्त गणो द्वारा संगठित रुप से द्वारा मारपीट /एनडीपीएस एक्ट के अभियोग पंजीकृत हैं
उक्त क्रम में कोतवाली बागेश्वर में पंजीकृत मु.अ.स.13/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त (1) नीरज कपकोटी पुत्र आनन्द सिंह कपकोटी निवासी गेर खेत थाना कपकोट जिला बागेश्वर (2) अभि0 दीपक खेतवाल पुत्र कुन्दन सिंह खेतवाल निवासी अनर्सा थाना कपकोट जिला बागेश्वर जो शातिर किस्म के अपराधी थे जो अपनी गिरफ्तारी से बच रहे थे ।उक्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर घोडके महोदय बागेश्वर के द्वारा जनपद स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया व अभियुक्त गणो के अपराध की गम्भीरता को देखते हुए दोनो वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया ।
श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशो पर वांछित/ईनामी अपराधियो की धरपकड हेतु राज्य में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर द्वारा सभी थाना प्रभारियों/एसओजी को जनपद बागेश्वर में वांछित/ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशो के क्रम में दिनांक 03/03/2025 को कोतवाली बागेश्वर व एसओजी की सयुक्त टीम द्वारा गैगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वाछित ईनामी अभियुक्त गण (1) नीरज कपकोटी पुत्र आनन्द सिंह कपकोटी निवासी गेर खेत थाना कपकोट जिला बागेश्वर (2) अभि0 दीपक खेतवाल पुत्र कुन्दन सिंह खेतवाल निवासी अनर्सा थाना कपकोट जिला बागेश्वर को गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्त गणो को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं ।
अभियोग का विवरण— मुकदमा अपराध संख्या 13/25 धारा संख्या 13/25 धारा 2/3 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलप(निवारण) अधिनियम 1986 उ.प्र
गिरफ्तार अभियुक्त गणो का विवरण – (1) अभि0 नीरज कपकोटी पुत्र आनन्द सिंह कपकोटी निवासी गेरखेत थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 29 वर्ष
(2) अभि0 दीपक खेतवाल पुत्र कुन्दन सिंह खेतवाल निवासी अनर्सा थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 20 वर्ष
अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास—
अभियुक्त हिमाशु मेहता उर्फ हेमू पुत्र गोपाल सिहं निवासी हरसीला थाना कपकोट जिला बागेश्वर-
(1) मु.अ.स.152/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली बागेश्वर
(2) मु.अ.स.11/23 धारा 324/325/34/504/506 भादवि कोतवाली बागेश्वर
(3) मु.अ.स. 01/25 धारा 109/35(2)/352/324(2)/3(5)/103(1) भारतीय न्याय संहिता थाना कपकोट
(4) मु.अ.स. 03/25 धारा 115/118/351(2)/324(2) भारतीय न्याय संहिता थाना कपकोट
अभि0 नीरज कपकोटी पुत्र आनन्द सिंह कपकोटी निवासी गेरखेत थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 29 वर्ष
(1) ) मु.अ.स.152/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली बागेश्वर
(2) मु.अ.स.11/23 धारा 324/325/34/504/506 भादवि कोतवाली बागेश्वर
(3) मु.अ.स. 33/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली बागेश्वर
अभि0 दीपक खेतवाल पुत्र कुन्दन सिंह खेतवाल निवासी अनर्सा थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 20 वर्ष
(1) मु.अ.स. 03/25 धारा 115/118/351(2)/324(2) भारतीय न्याय संहिता थाना कपकोट
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
(1) निरीक्षक श्री कैलाश सिंह नेगी प्रभारी कोतवाली बागेश्वर
(2) निरीक्षक श्री सलाहउद्दीन खान एसओजी प्रभारी(एसओजी संयुक्त टीम)
(3)-उ0नि0 खष्टी बिष्ट कोतवाली बागेश्वर
(4) अ0उ0नि0 प्रदीप सिंह गर्ब्याल कोतवाली बागेश्वर
(5)कानि0 ना0पु0 नरेन्द्र गोस्वामी कोतवाली बागेश्वर।

