बागेश्वर: पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर दो सप्ताह के भीतर 649 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही।

SP बागेश्वर के कुशन निर्देशन में जनपद पुलिस का चैकिंग अभियान लगातार जारी
बागेश्वर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर दो सप्ताह के भीतर 649 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, श्री चंद्रशेखर घोडके द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण,सुदृढ़ कानून/सुरक्षा व्यवस्था, सुगम यातायात व्यवस्था/सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम* हेतु एवं प्रभावी पुलिसिंग हेतु CO बागेश्वर व समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/ इंटरसेप्टर को सार्वजनिक/पर्यटक /*धार्मिक स्थलों पर शराब पीने/पिलाने, गन्दगी करने,अराजकता फैलाने वालों व सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये* गये हैं।
इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाकर दो सप्ताह में कुल 649 लोगों के विरुद्घ पुलिस अधि0/एम0वी0एक्ट/कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया।
✅ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 450 लोगों के विरुद्ध एम0वी0एक्ट0 के तहत चालानी कार्यवाही की गई जिसमें से नशे में वाहन चलाने में 01 पर कार्यवाही व 07 वाहनों को सीज किया गया एवं 44 वाहनों का कोर्ट का चालान किया गया ।
✅- पुलिस अधि0 के अंतर्गत 105 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
✅- कोटपा अधिनियम में कुल 94 लोगों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
उक्त चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय
जनपद बागेश्वर

