बागेश्वर पुलिस को मिली सफलता-गांव में पहचान छुपाकर, सुनार बनकर महिला से ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत बागेश्वर पुलिस को मिली सफलता-गांव में पहचान छुपाकर, सुनार बनकर महिला से ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
अपनी पहचान छिपाकर रहने वाले/घूमने वाले व्यक्तियो के विरुद्व चलाये जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चन्द्र शेखर घोड़के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्रान्तर्गत उक्त व्यक्तियो को चिह्नित कर अभियान चालये जाने हेतु पूर्व में निर्देशित किया गया था । दिनांक 18-08-2025 को थाना कपकोट में वादी श्री हरीश चन्द्र पुत्र भीम राम निवासी मल्लाफेर कपकोट द्वारा थाना कपकोट में तहरीर दी गयी जिसमें अवगत कराया कि अभियुक्त छोटू कुमार जो कि सोने चांदी के जेवरों की साफ सफाई हेतु अपनी पहचान छुपाकर सुनार बनकर गांव मे घूम रहा था इसी दौरान वादी की पत्नी द्वारा अपने सोने के टाँप्स सफाई हेतु दिये अभियुक्त द्वारा सोने के टाँप्स केमिकल से साफ कर सोने के टाँप्स का काफी हिस्सा केमिकल मे गला कर सोना गायब कर दिया। तहरीर के आधार पर थाना कपकोट मे मुकदमा FIR NO- 33/2025 धारा 316 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक कपकोट श्री मनीष शर्मा के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागसरी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से उक्त अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त छोटू कुमार पुत्र बबलू कुमार साहू निवासी जमुनिया थाना परबता जिला भागलपुर, बिहार उम्र 21 वर्ष को उसी दिन दिनांक 18/08/2025 की रात्रि में सरयू पुल कपकोट के पास से गिरफ्तार किया गया l
अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह गांव में सुनार बनकर महिलाओ को भरोसे में लेकर उन्हे बहला-फुसला कर उनके सोने के आभूषणों को साफ करने के नाम पर मागता है। उक्त महिला ने मुझे सुनार समझ कर सोने के टाँप्स साफ करने को दिये जिसे मैंने गले हुए सोने के केमिकल डालकर सोने के टाँप्स से सोने को अलग कर दिया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।
अपील
जनपद बागेश्वर पुलिस की समस्त सम्मानित जनता से अपील है कि किसी अंजान व्यक्ति के झांसे में न आये और न ही अपना कीमती सामान/सोने के वस्तुआदि किसी अंजान व्यक्ति को न दें साथ ही आपके शहरो/गांवो में घूमने वाले अंजान व्यक्ति, फेरी वाले एवं संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई देने पर इनकी सूचना तुरंत पुलिस हेल्प लाइन न0-112 व नजदीकी थाने में दें।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
छोटू कुमार पुत्र बबलू कुमार साहू निवासी जमुनिया थाना परबता जिला भागलपुर बिहार उम्र 21 वर्ष
बरामदगी– अभियुक्त के कब्जे से वादी के सोने के टाँप्स का गलाया हुआ सोने का टुकड़ा एवं जेवर साफ करने हेतु मे केमिकल, कास्टिक सोडा, डीजल, पिताम्बरी,हल्दी,नीबू,सोडा का मिश्रित पानी,प्लास्टिक के कटोरे बरामद हुए
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01-उ.नि. मंजू पंवार
02-कानि0अशोक कुमार
03-कानि0-विरेन्द्र परिहार


