बागेश्वर: यहां धारदार हथियार से लोगो को डराने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर। धारदार हथियार(खुकुरी) से लोगो को डराने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बीते 9 अगस्त को 112 के माध्यम से कॉलर जीवन सिंह पुत्र स्व. दीवान सिंह ने पुलिस को बताया कि नरेंद्र सिंह उर्फ राजा मेरी मां से बेवजह मारपीट पर उतारू होने व खुकुरी दिखाकर डराने की सूचना थाना झिरौली को दी गयी। थाना झिरौली टीम मौके पर पहुची तो कॉलर द्वारा बताया गया कि राजा मेरे ताऊ का लड़का है जो आये दिन लोगों को खुकरी दिखाकर डराता रहता है व मारपीट को उतारू रहता है। मौके पर अभियुक्त के पास से खुकुरी बरामद कर पुलिस द्वारा खुकुरी को रखने का लाइसेंस तलब किया तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। पुलिस द्वारा खुकुरी को अपने कब्जे में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में मामले की गम्भीरता देखते हुए तहरीर के आधार पर थाना झिरौली में मुकदमा धारा 04/25 शस्त्र अधिनियम बनाम नरेंद्र सिंह उर्फ राजा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त नरेन्द्र सिंह उर्फ राजा उम्र 25 वर्ष को ग्राम- करालापालडी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राकेश कुमार ,हेड कांस्टेबल प्रमोद रावत, हेड कांस्टेबल कुन्दन कठायत,चालक हेड कांस्टेबल उमेश पन्त, कांस्टेबल नन्दन सिंह भाकुनी आदि मौजूद थे।

Ad