बागेश्वर: पुलिस द्वारा बढ़ते अपराधों से आम जनमानस को किया जागरूक।

ख़बर शेयर करें

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर द्वारा अलग-अलग स्थानों में जागरुकता अभियान चलाकर स्थानीय आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों, बढ़ते अपराधों से बचाव को किया जागरुक ।
पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के निर्देशन में जनपद स्तर पर प्रचलित जन जागरुकता अभियान के तहत, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/ कपकोट के पर्यवेक्षण में दिनांक-13/10/2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर श्री अनिल उपाध्याय द्वारा कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत आमजनमानस बढ़ते अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया ।


जागरुकता के दौरान उपस्थित आमजनमानस को यातायात नियमों की जानकारी देकर सदा यातायात नियमों का पालन करने, नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत नशे का सेवन ना करने, नशे के दुष्प्रभाव,समाज में बढ़ रहे बच्चो व महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों जैसे- महिलाओं एवं बच्चों की मानव तस्करी, उत्पीड़न, जबरन मजदूरी, जबरन विवाह कराना, बाल श्रम, भिक्षा वृत्ति, वैश्यावृत्ति, बाहरी व्यक्ति को बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार/ वर्कर ना रखनें आदि अन्य अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। उत्तराखण्ड पुलिस एप के अन्तर्गत गौराशक्ति एप की विस्तृत जानकारी दी गयी। सभी से अविश्वसनीय वेबसाइटें ब्राउज़ न करने, अपना पासवर्ड व ओटीपी किसी के साथ साझा न करने आदि तथा किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तत्काल 1930 नम्बर पर कॉल कर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने व हेल्प लाइन नम्बर डायल 112, 1090, 1098 के सम्बन्ध में जानकारी।
साथ ही आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत कोतवाली बागेश्वर क्षेत्र में उपस्थित व्यापारियों व दुकानदारों, आतिशबाज़ी लाइसेंस धारकों व आमजनमानस को दीपावली पर्व शान्ति के साथ मनाने व आतिशबाज़ी के दुकानदारों को अपनी दुकाने नियमानुसार लगाने की हिदायत दी गयी।

Ad Ad Ad Ad