बागेश्वर पुलिस “स्नातक स्तरीय परीक्षा” की सुरक्षित और नकलविहीन संचालन हेतु कड़ी निगरानी के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद।

आज दिनाँक-21/09/2025 को स्नातक स्तरीय की लिखित परीक्षा 2025 को शांतिपूर्ण, नकल विहीन और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस बल को अलर्ट मोड में रखा गया है।
1️⃣ परीक्षा केन्द्र में नियुक्त पुलिस बल द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के आधार कार्ड/आई0डी0 कार्ड चैक करने के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया ।
2️⃣ प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के प्रवेश से पूर्व परीक्षा अवधि में महिला अभ्यर्थियों की तलाशी का कार्य महिला शिक्षक एवं महिला पुलिस द्वारा किया गया।
3️⃣ परीक्षा केन्द्र में एच०एच०एम०डी० के साथ चैकिंग की गयी जिससे कोई भी अभ्यर्थी किसी प्रकार का इलैक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स जैसे मोबाईल फोन, घड़िया (एनालॉग भी), ब्लूटूथ डिवाईस, पेन कैमरा, वाहन की रिमोर्ट चाबी, बटन कैमरा हैण्ड हैल्ड स्कैनर हैड ईयर फोन/बर्ड. स्टोरेज डिवाईसेज कोई अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण, कैलकुलेटर स्मार्ट बैण्ड परीक्षा केन्द्र में ना ले जा सके।
4️⃣ परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
5️⃣ पुलिस द्वारा परीक्षा केंद्र के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।
6️⃣ जनपद में कुल 09 परीक्षा केंद्र हैं।सभी परीक्षा केन्द्रो के 100 मीटर के दायरे में धारा 163 BNSS लागू।
पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय साह और पुलिस उपाधीक्षक कपकोट श्री मनीष शर्मा के परवेक्षण में सभी परीक्षा केंद्रों पर सघन चेकिंग की गई है। साथ ही, भ्रामक और झूठी सूचनाएँ फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


