बागेश्वर: थाना कोतवाली व थाना कपकोट पुलिस ने 05 मकान मालिकों का किया 10-10 हजार का चालान

ख़बर शेयर करें


जनपद बागेश्वर पुलिस

“किरायेदार सत्यापन में लापरवाही, मकान मालिकों को पड़ी भारी

थाना कोतवाली व थाना कपकोट पुलिस ने 05 मकान मालिकों का किया 10-10 हजार का चालान”

श्री चंद्रशेखर घोडके ( IPS) SP बागेश्वर के निर्देश पर बागेश्वर पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन को लेकर कानून के सख्त अनुपालन की दिशा में एक और कदम उठाया है। कल दिनांक 14.09.2024 को विशेष चैकिंग अभियान के तहत कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सत्यापन चैकिंग के दौरान थाना कोतवाली क्षेत्र में किरायेदार का सत्यापन न कराने पर 04 मकान मालिकों के एवं थाना कपकोट ने इसी क्रम में 01 मकान मालिक के विरूद्ध धारा 52(3)/83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10-10 हजार रूपये का कोर्ट चालान जारी किया गया ।

यह कार्यवाही पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष चैकिंग अभियान के तहत की गई, जिसमें सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं।

     

Ad Ad