बागेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खनतोली, कमेंडी देवी, धिंगारतोला, आयुष्मान आरोग्य मंदिर कंधार, भगर तोला, हरसिगबगड में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया गया


बागेश्वर मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खनतोली, कमेंडी देवी, धिंगारतोला, आयुष्मान आरोग्य मंदिर कंधार, भगर तोला, हरसिगबगड में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया गया। शिविर में 610 लोगों ने स्वास्थ सम्बन्धी सुविधाओं का लाभ लिया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाए गए, ग्रामीणों की गैर-संचारी रोगों की जांच की गई और निशुल्क दवाईयो का वितरण किया गया । पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, जीवनशैली और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मातृ, शिशु और किशोर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने साथ ही, अभियान में बेहतर पोषण और स्वैच्छिक रक्तदान पर विशेष जोर देते हुए लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया ।
मानसिक स्वास्थ्य टेली नंबर 14416 का प्रचार प्रसार भी किया गया।

शिविर में डॉ० कुलदीप, भैरव गोस्वामी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रितिका आर्या, स्वाती, नेहा, अरविन्द आदि मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० कुमार आदित्य ने बताया कि 24-09-2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोफाड, बनलेंख, रवाईखाल,आयुष्मान आरोगय मन्दिर, सरन,खुमटीया, घेटी सिमगडी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेगे ।


