बागेश्वर:कपकोट में आफत की बारिश,एएनएम सेंटर ध्वस्त दर्जनों मोटर मार्ग बाधित,देखिए विडियो

ख़बर शेयर करें
विडियो

बागेश्वर जिले के कपकोट विकासखंड में बीते रोज बारिश ने जमकर कहर बरपा यहां 212.50 एम एम बारिश रिकार्ड हुई आफत की इस मूसलाधार वर्षा से पूरे क्षेत्र में जमकर नुकसान देखने को मिला इस बारिश से सरयू नदी का जलस्तर 869.00 एम रिकार्ड किया गया जबकि नदी का डेंजर लेबल 870.70एम है।इस तेज मूसलाधार बारिश के चलते बालीघाट दोफाड़ कोटमन्या,कपकोट पोलिंग गैरखेत,कपकोट पिंडारी,बागेश्वर कपकोट तेजम, शामा लीती गोगीना मोटर मार्ग समेत दर्जनों मोटरमार्ग बाधित हुवे और कपकोट एएनएम सेंटर भी ध्वस्त हो गया है बांकी राजस्व विभाग की टीम द्वारा नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है। वहीं बंद पड़े मोटर मार्गों को जेसीबी की मदद से खुलवाने का कार्य प्रगति पर है और कुछ मोटरमार्ग खुलवा भी दिए गए हैं।

Ad Ad