बागेश्वर: जिले में तेज मूसलाधार वर्षा से कहीं जलभराव तो कई जगह मलुवा आने से सड़कें बंद

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: जिले में आज हुई तेज मूसलाधार मानसूनी वर्षा के चलते जहां नगर के मंडलसेरा वार्ड में जलभराव की स्थिति आ गई

वही इस वर्षा के चलते जिले की कई सड़के भी मलुआ आने से प्रभावित हो गई इनमे कांडा सानिउडियार रावत सेरा मोटर मार्ग, पोलिंग गैरखेत समेत अन्य कई मोटर मार्ग प्रभावित हुवे इसके अलावा भी पहले से कई अन्य मोटर मार्ग बंद हैं जिन्हें खुलवाने के लिए जेसीबी की मदद से प्रशासन प्रयास कर रहा है ।

देखिए बंद पड़े मार्गों की पूरी सूची

Ad