बागेश्वर: मौसम का बदला मिजाज तापमान में गिरावट,बारिश से कपकोट मोटर मार्ग में मलवा आने से अवरुद्ध मार्ग को बीआरओ ने एक्टिव मोड में किया सुचारू,देखें विडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: बीते रोज रात्रि तक बागेश्वर जिले से भी वर्षा और ओलावृष्टि की खबरें सामने आ रही है ,मार्च के आंखारी दिन हुई इस बारिश से जगह जगह से हल्की जलभराव की स्थिति भी पैदा हुई वही बारिश के कारण कपकोट मोटर मार्ग में हरसिला के पास मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे एक्टिव बी0आर0ओ0 द्वारा तुरंत जेसीबी की मदद से साफ कर मार्ग को सुचारु किया गया।वहीं अचानक हुई तेज वर्षा ओलावृष्टि ने किसानों को परेशान करना भी शुरू कर दिया है क्योंकि आम और सीजनल फलों की अच्छी बौर देखने को मिल रही है अगर और ओलालावृष्ट अधिक होगी तो फलों को भी नुकसान होगा साथ ही खड़ी गेहूं की फसल में भी इसकी मार पढ़ेगी जिले में बीते कुछ दिनों से मौसम का बदला बदला मिजाज देखने को मिल रहा है,जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है और लोगों को पुनः गर्म कपड़ों का सहारा लेना पढ़ रहा है।