बागेश्वर रोडवेज बस आय दिन धक्कामार की स्थिति बरकरार ,आंखिर कब आएंगी नई बसें
बागेश्वर: बागेश्वर में रोडवेज में बसों के खराब होने की समस्या से आय दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पढ़ता है एक बार फिर रोडवेज बस खराब होने यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। जब खराब बस के कारण जाम बड़ने लगा तो यात्रियों ने खुद ही बस को धक्का लगाकर यात्रियों ने किनारे लगाया।
दरअसल शनिवार को धरमघर से दिल्ली जा रही बस खराब हो गई। हालांकि चालक ने बस को रोक लिया। जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि एक सप्ताह पूर्व मुनस्यारी-दिल्ली रोडवेज बस जोशीगांव के समीप खराब हो गई थी। आज बस के खराब होने से जाम कि स्थिति बन गई । जिससे अन्य बसों और टैक्सियों में सवार यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पढ़ा। बस के खराब से यात्रियों को खासी फजीहत हुई।इधर, रोडवेज स्टेशन प्रभारी षष्टी बल्लभ उपाध्याय ने कहा कि बस की तकनीकी दिक्कतों को दूर करने की करवाही की गई है।और निगम से नई बसों की मांग की गई है।