बागेश्वर:रन फॉर योगा रेस हुई आयोजित,नीतीश ,बालम प्रथम

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर :जनपद में योग की अलख जगाने हेतु रन फॉर योगा रेस आयोजित हुई। 15 से 21 जून तक मनाये जा रहें अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के तहत सोमवार को रन फॉर योगा का आयोजन किया गया, जिसे जिलाधिकारी विनीत कुमार व पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेस प्रात: 06.30 बजे नुमाईश खेत से प्रारंभ होकर विकास भवन, अग्निकुंड, तहसील रोड़, एसबीआई तिराहा होते हुए डिग्री कॉलेज में संपन्न हुई। रेस में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालम सिंह प्रथम, कमलेश रावत द्वितीय तथा ज्योति मेहता तृतीय स्थान पर रहीं, इसी तरह ओपन वर्ग में नितिश गढिया प्रथम, पवन कुमार द्वितीय तथा अशीष टम्टा तृतीय स्थान पर रहें। जिन्हें मंगलवार को योग दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दियें जायेंगे तथा रेस में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को मुख्य शिक्षा अधिकारी व खेल अधिकारी के माध्यम से प्रशस्ति पत्र वितरित कियें जायेंगे। रन फॉर योगा रेस प्रारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग तन को ही नहीं मन को भी स्वस्थ रखता है। उन्होंने योग को अपने दैनिक जीवन की दिनचर्या में अपनाने को कहा, साथ ही अपने घर व आस-पड़ोस के युवाओं व बुजुर्गो को भी योग के प्रति जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है, तथा योग अंतर्मन की औषधि है। उन्होंने कहा योगासान, ध्यान तथा प्रणायाम शरीर के साथ ही मनचित्त संतुलित करते है। रन फॉर योगा में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0 चन्द्रा, मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला खेल अधिकारी सीएस वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश नेगी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 राघवेन्द्र गुप्ता, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल पंत, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सक डॉ0 कमेन्द्र सक्सेना, डॉ0 ऐजल पटेल, तहसीलदार दीपिका आर्या, जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान गणेश दत्त कांडपाल, रमेश चन्द्र जोशी, दीप जोशी सहित अनेक अधिकारी, पंतजलि सेवा समिति के सदस्य, एनसीसी व खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Ad