बागेश्वर: विधानसभा उपचुनाव मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 23 व 24 अगस्त को होगा डिग्री कॉलेज में

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार की उपस्थिति में पीठासीन व मतदान अधिकारियों का द्वितीय रेंडमाईजेशन एनआइसी कक्ष में किया गया। द्वितीय रेंडमाईजेशन के बाद अब मतदान पार्टियों को गठन हो गया है, मतदान पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी के साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय होंगे। रेंडमाईजेशन से 188 बूथों के लिए रिजर्व सहित 206 पीठासीन, 206 मतदान प्रथम, 206 मतदान द्वितीय तथा 206 मतदान तृतीय अधिकारियों की तैनाती हुई, कुल 824 मतदान कार्मिकों की तैनाती की गयी। मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण 23 व 24 अगस्त को डिग्री कॉलेज में होगा।

 इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल, उप निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि, प्रभारी अधिकारी कार्मिक संगीता आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार आदि मौजूद थे। 

Ad