बागेश्वर:सरकार जनता के द्वार के तहत सचिव मुख्यमंत्री, वित्त ने कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र लीती में चौपाल लगाकर जनसंवाद कर सुनी क्षेत्र की समस्यायें

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार सरकार जनता के द्वार के तहत सचिव मुख्यमंत्री, वित्त एवं आवास सुरेन्द्र नारायण पाण्डे जनपद भ्रमण पर है। उन्होंने विकास खण्ड कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र लीती के प्राथमिक विद्यालय जमुवाखाल में चौपाल लगाकर जन संवाद कर क्षेत्र की समस्यायें सुनी एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों से ली एवं लीती में ही रात्रि विश्राम किया। 
प्रातः सचिव ने लीती में सब्जी, कीवी उत्पादन, मत्स्य पालन के साथ ही लीती-शाम में ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण किया।
सचिव ने ग्रामीणों से क्षेत्र में कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, स्वास्थ्य सुविधायें, शिक्षा, दुग्ध, सहकारिता, बाल विकास द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियॉ ली व जागरूक होकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, होम स्टे, फसल बीमा, आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, उद्यान, सब्जी उत्पादन, कृषि आदि की जानकारी ली। 
चौपाल में प्रधान लीती चामू सिंह कोरंगा ने इन्टर कालेज लीती में स्थाई प्रधानाचार्य, शिक्षक तैनाती के साथ ही पर्यावरण मित्र नियुक्त करने तथा विज्ञान वर्ग संचालित कराने का अनुरोध किया। धना देवी ने उनके द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह की जानकारियॉ देते हुए समूह द्वारा सब्जी उत्पादन, पशुपालन, होम स्टे संचालन की जानकारियॉ दी साथ ही उन्होंने लीती में एएनएम सेंटर खोलने व प्राथमिक विद्यालय जमुवाखाल लीती को आर्दश विद्यालय बनाने का अनुरोध किया। क्षेत्रवासियों ने लीती सीप फार्म की खाली बंजर पड़़ी भूमि को कार्य करने हेतु महिला समूह को देने की मॉग रखी व उरेडा की विद्युत लाईन एवं ट्रांसफार्मर खराब होने से लीती का तोक जहॉ 60 परिवार रहते है वहॉ कई दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत करते हुए उन्हें यूपीसीएल विद्युत लाईन से संयोजित करने का अनुरोध किया। 
सचिव ने क्षेत्र में पशुओं में लम्पी बीमारी की जानकारी ली जिस पर क्षेत्रवासियों द्वारा बताया गया कि पशुओं को बिमारी हुई थी, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण किया व दवायें दी गई, अब बीमारी कन्ट्रोल में है। सचिव ने क्षेत्र को स्वास्थ सुविधाऐं व बच्चों का टीकाकरण की जानकारियॉ ली, क्षेत्रवासियों द्वारा बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र शामा में नियमित 03 चिकित्सक व फार्मसिस्ट तैनात है व जॉच से साथ ही दवायें भी उपलब्ध है। उन्होंने लीती में एएनएम सेंटर खोलने की मॉग की, जिस पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि क्षेत्रवासियों की मॉग पर सब सेंटर खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन्होंने सब सेंटर हेतु भूमि देने को कहा। सचिव ने सभी काश्तकारों से सब्जी कीवी, सेब, फूल उत्पादन के साथ ही मिलेट उत्पादन करने को कहा, साथ ही मोटा अनाज का शतप्रतिशत खरीद करने के निर्देश सहकारिता विभाग को दिये। 
चौपाल में विभागीय अधिकारियों द्वारा उद्यान, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, वन, पशुपालन, सहकारिता, दुग्ध, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारियॉ दी गई। 
चौपाल में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, उप जिलाधिकारी मोनिका, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, महाप्रबन्धक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, कृषि अधिकारी गीताजंलि बंगारी, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, जल संस्थान सीएस देवडी, विद्युत मोहम्मद अफजाल, लघु सिंचाई, विमल सुन्ठा, पेयजल निगम वीके रवि, सहायक अभियंता सिंचाई जेएस बिष्ट, सहायक निदेशक दुग्ध अनुराग मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सुन्दर लाल समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।