बागेश्वर:विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन,निकली जागरूकता रैली

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग बागेश्वर के तत्वावधान में पीएम श्री विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनीता कुमारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि एचआईवी के साथ जी रहे लोगों को सहायता प्रदान करना और उन्हें आज की दुनिया में एचआईवी के साथ जीने के बारे में शिक्षित करना आवश्यक है। उन्होंने PCPNDT एक्ट प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994,पॉक्सो एक्ट की भी जानकारी दी और विविध क़ानूनी जानकारियां दी।
डॉक्टर चंद्रशेखर पाठक, जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी ने कहा कि हमें अपने जीवन साथी के प्रति वफादार रहना चाहिए और एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एड्स हाथ मिलाने या मच्छर के काटने से नहीं होता, बल्कि असुरक्षित यौन संबंधों, संक्रमित सिरेंज के इस्तेमाल से या एचआईवी ग्रसित माँ से उसके होने वाले शिशु को हो सकता है।
डॉक्टर खुशी सिंह, मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि हमें जो समाज में भ्रांति है कि हाथ मिलाने से साथ खाना खाने से एड्स हो सकता है, ये सब भ्रांतियां हैं। एड्स असुरक्षित यौन संबंधों से होता है, हमें अपने जीवन साथी के प्रति वफादार रहना चाहिए।
इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में उमा जोशी, मुकेश पांडे, और नेहा पांडे ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में योगेश कुमार, ललित सिंह, और पीयूष मेर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में नेहा पांडे, अंजलि मेर, और गुड्डी आर्य ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक अमित तिवारी, टीवी, एचआईवी समन्वयक मनोज पाठक, राजेश आगरी, गिरीश रावत आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीप चंद्र जोशी प्रधानाचार्य ने किया तथा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर NCC कैडेटों, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवी छात्रों तथा स्टैंडर्ड क्लब के छात्र छात्राओं के द्वारा एड्स का ज्ञान बचाये जान ,know aids-no aids , जानकारी ही बचाव है आदि प्रेरणास्पद नारों के साथ जनजागरूकता रैली निकाली। बिल को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिता कुमारी ,डॉक्टर चंद्रशेखर पाठक मेडिकल ऑफ़िसर डॉक्टर खुशी सिंह और प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

