बागेश्वर: वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास द्वारा जिला प्रभारी मंत्री को सात सूत्रीय मांग का दिया ज्ञापन

Ad
ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास जनपद बागेश्वर
सीनियर सिटीजन पब्लिक वैलफेयर ट्रस्ट बागेश्वर द्वारा प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा को बागेश्वर आगमन पर सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया।

सीनियर सिटिजन न्यास बागेश्वर एक सर्वपक्षीय एवं सर्वदलीय संगठन है जो सर्वजनहिताय सर्वजनसुखाय की भावना से विगत दो दशक से कार्यरत है। आपके बागेश्वर आगमन पर आपका हार्दिक बन्दन अभिनन्दन करते हुए

यह जन ज्ञापन प्रस्तुत किया जा रहा है।

1. बागेश्वर के गरूड़ हैली सेवा को बागेश्वर तक विस्तारित किया जाए।

2. जनपद पिथौरागढ़ के 12 ग्राम पंचायतों को बागेश्वर जनपद में सम्मिलित किया जाए, जिसके प्रस्ताव जिलाधिकारी बागेश्वर व जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के द्वारा श्रीमान कुमाँऊ कमिश्नर महोदय के माध्यम से शासन को भेजे गये हैं यह मा० मुख्यमंत्री की घोषणा भी है।

3. राजकीय चिकित्सालय के ट्रामा सेन्टर से विवेकानन्द विद्यालय बागेश्वर तक के 1/2 किलोमीटर मोटर मार्ग का शीघ्र निर्माण किया जाय। इससे हजारों लोगों को अनावश्यक रूप से हो रही असुविधा से राहत दिलाई जाय।

4. बिलौना मेहनरखूंगा के मध्य सरयू नदी के किनारे पर्यावरण पार्क के रूप में विकसित किया जाए।

5. पिरूल आधारित नीति को स्पष्ट करते हुए उसको जनहित में उपयोगी बनाया जाए।

6. बागेश्वर उत्तराखण्ड का एक पौराणिक, ऐतिहासिक व राजनैतिक शहर है जो सदियों से गोमती व सरयू के किनारे बसा है इस पर जिला विकास प्राधिकरण द्वारा हजारों वर्ष पूर्व से बने नगर के मकानों को ध्वस्तिकरण के आदेश दिये जा रहे है जो गलत है इसके लिये अन्य नदी घाटी के शहरों के भांति विकसित करने की योजना बनाई जाय तत्सम्बन्धी कानून को इस नीति के तहत संशोधित किया जाए।

7. काण्डा विकासखण्ड की मांग को तत्काल पूर्ण किया जाए।


इस दौरान वरिष्ठ नागरिक कल्याण न्यास के अध्यक्ष दलीप सिंह खेतवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्र सिंह परिहार,विधिक सलाहकार एडवोकेट गोविंद सिंह भंडारी भी मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad Ad