बागेश्वर:गत वर्षो के कई आपदा कार्य अभी तक पूर्ण नही किये गये हैं, जो चिंताजनक है- रीना जोशी DM बागेश्वर

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी रीना जोशी ने आपदा न्यूनीकरण, एसडीआरएफ, अनटाईड फण्ड व खनिज न्यास से किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यो में प्रगति लाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि गत वर्षो में जो भी धनराशि आपदा, एसडीआरएफ, अनटाईड फण्ड व खनिज न्यास से विकास कार्यो हेतु आवंटित की गई है, उन कार्यो को प्राथमिकता से करते हुए तृतीय पार्टी से कार्यो का सत्यापन कराकर धनराशि उपयोग प्रमाण पत्र तुरंत जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भी कार्य सत्यापन हेतु प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से सत्यापन करने के निर्देश दियें।

जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा गत वर्षो के कई आपदा कार्य अभी तक पूर्ण नही किये गये हैं, जो चिंताजनक है। उन्होंने गत वर्षो के आपदा कार्यो को प्राथमिकता से करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दियें। उन्होंने कहा कि कार्यो की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों को सामना न करना पडें।

जिलाधिकारी ने विभागों को इस वर्ष अभी तक आपदा दौरान सभी परिसंपत्तियों का क्षति आंकलन कर चार दिन मे आंगणन बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दियें, ताकि आपदा मद से धनराशि उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने सड़क, विद्युत, पेयजल महकमों को व्यवस्थायें तुरंत बहाल करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने आपदा में जो भी बडी क्षति हुई है उनका भी प्राथमिकता से आंगणन बनाकर विभागाध्यक्षो से धनराशि की मांग करने को कहा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनएस टोलिया, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल पंत आदि मौजूद थे।

Ad