बागेश्वर: आगामी लोकसभा और नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी एक्टिव

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड:-बागेश्वर
आज समाजवादी पार्टी की एक बैठक का आयोजन होटल सिद्धार्थ मैं बागेश्वर में जिला अध्यक्ष हरे राम शास्त्री की अध्यक्षता किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव उपस्थित रहे जिसमें समाजवादी साथियों से संगठन विस्तार को लेकर बैठक की गई जिसमे आने वाले लोकसभा चुनाव एवम् नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई अरविंद यादव ने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी और समाजवादी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में मज़बूती के साथ चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा हुई !
अरविंद यादव ने कहा २३ वर्ष बीत जाने के बाद भी उत्तराखंड आर्थिक आत्म निर्भर नहीं हो पाया है आज भी लगभग ३००० गाँव सड़क से नहीं जुड़ पाये है और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जी ने २३ महीने मैं ३०२ किमी का एक्सप्रेस बन दिया था आज भी उत्तराखंड मूल भूत समस्या से जूझ रहे है युवा रोज़गार के लिए दर दर भटक रहे है स्वास्थ सेवायो की हालत जर्जर हैं गर्ल स्कूल में महिला शिक्षक तक नहीं है
महिलायो के साथ अत्याचार हो रहा है १ वर्ष होने के बाद अंकिता भंडारी की हत्या का खुलासा नहीं जो पाया हैं साथ ही विधानसभा चुनाव मैं मिले सम्मान के लिये मतदाता को आभारी व्यक्त किया,,
श्री अमित कुमार प्रदेश अध्यक्ष मूलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने श्री रोहित टम्टा ज़िलाध्यक्ष यूथ बिग्रेड,जिला उपाध्यक्ष पवन टम्टा को बनाया तथा दर्जनों लोगो को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी !
इस मौक़े पर श्री हरिराम शास्त्री ज़िला अध्यक्ष सपा बागेश्वर,दीवान सिंह मालाडा,श्याम लाल टम्टा पनिराम आर्य,मनोज कुमार,भागत परिहार,महेश सिंह दोषांत ,देवेंद्र मेहता,राकेश कुमार आदि साथी रहे