बागेश्वर: SOG टीम व थाना कपकोट पुलिस टीम ने संयुक्त चैकिंग के दौरान 250 लीटर लाहन नष्ट कर मौके पर 20 ली0 अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण व 21 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड के पत्रांकः डीजी-क्राइम-183(4)/2024 दिनांकः अक्टूबर 20, 2024 के द्वारा जहरीली शराबअवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री तथा अन्य राज्यों से तस्करी के विरूद्ध दिनांक *21.10.2024 से दिनांक 30.10.2024 तक* आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम गठित कर विशेष सघन अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में आज दिनांकः *26-10.2024 को* निरीक्षक श्री सलाउद्दीन प्रभारी SOG के नेत्रत्व में SOG व थाना कपकोट पुलिस टीम के साथ चलाये गए संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान *थाना क्षेत्रान्तर्गत कच्ची शराब की रोकथाम हेतु संभावित स्थानों पर दबिश/तलाश की गई तथा इस दौरान ग्राम गुलेर गाँव में रमेश राम के घर के बाहर बने टीन सैट में कच्ची शराब बनाने हेतु उपकरण रखे गये थे जिसमें 250 लीटर लाहन बरामद की गई, जिसे संयुक्त टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया एवं अभियुक्त रमेश राम पुत्र गोपाल राम को 20 ली0 अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ व 21 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
01- निरीक्षक श्री सलाउद्दीन खान । (प्रभारी SOG)
02- हे0का0 राजभानु बिष्ट
03- आरक्षी इमरान खान।
04- आरक्षी संतोष सिंह।
05-आरक्षी रमेश सिंह।
06- आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार।
07-आरक्षी भुवन बोरा
08- आरक्षी भूपेश फर्सवान (थाना कपकोट)
09- म0आ0 हीरा रानी (थाना कपकोट)