बागेश्वर: SOG/ANTF टीम द्वारा कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत 8.38 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

SP बागेश्वर के सख्त एक्शन से नशे पर एक और करारा प्रहार

SOG/ANTF टीम द्वारा कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत 8.38 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

पुलिस मुख्यालय देहरादुन उत्तराखण्ड के द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान व नागर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के निर्देशो के क्रम में श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में दिनांक- 08.01.2025 को कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत SOG प्रभारी निरीक्षक श्री सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में SOG/ANTF पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान वन स्टॉप सेंटर के नीचे नदी किनारे से मनीष कुमार उर्फ मरिया पुत्र गोपाल राम, निवासी घटबगडवार्ड, कोतवाली बागेश्वर जिला बागेश्वर, उम्र 21 वर्ष को चैक किया गया तो उक्त व्यक्ति के पास 8.38 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई जिस पर उक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 04/25 अन्तर्गत धारा 08/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त को पुर्व में 6.04 ग्राम के साथ अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में 105/2022, धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है जिसमें माननीय न्यायालय बागेश्वर में विचाराधीन है।

SOG/ANTF पुलिस टीम-
01- SOG प्रभारी निरीक्षक सलाउद्दीन खान।
02-हे0का0 राजभानु।
03- का0 इमरान खान
4- रमेश सिंह।(ANTF)
05- का0 भुवन बोरा।