बागेश्वर: मंडलसेरा वृक्षारोपण जैसी ठोस पहल और भवानी नौला रिचार्ज,पानी की मात्रा बढ़ते ही खिल उठे चेहरे
बागेश्वर: मंडलसेरा वार्ड8 भवानी नौला जो सैकड़ों परिवारों की प्यास बुझाते आया है विगत वर्षों अंतगर्त नौला के आस पास अनेकों परिवारों द्वारा स्वंय के कुवे खोदने तथा जल सस्थान द्वारा 50,60 मीटर पर हैंडपंप लगाने से गर्मियों में जल के स्तर में कमी आने लगी थी लेकिन 10वर्ष पहले नौला के आस- पास सिलिंग पौध रोपड़ किये गये जो जल समबर्धन एव गुणवत्ता के लिए बेहद उपयोगी होते हैं जो अब वृक्ष बन गए हैं जिनके प्रभाव से कुछ दिन पानी की समस्या के उपरांत नौले के आस पास स्वछता कार्य किये गए और पानी सुचारु रूप से प्राप्त होता रहा अब पहली वर्षा के होते ही जल की मात्रा में पूर्व की भाँति बड़ोतरी होने लगी है इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार संघर्ष में जुटे वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा ने कहा कि समझा जा सकता है कि यदि जल स्रोतों को साफ सुथरा रखा जाता है एव पौधरोपण हो तो भविष्य में किसी भी प्रकार की जल की समस्या आगे भवानी नौला मंडलसेरा में नहीं आयेगी इसी लिए आम जनमानस से अनुरोध है कि नौला धारों के आस पास किसी प्रकार की छेड़खानी न हो और अधिक से अधिक पौधों को वृक्ष बनाने तक सुरिक्षित रखते हुए सिलिंग, बांज के वृक्षों का संरक्षण हो जिससे पानी की गुणवत्ता के साथ ही भीषण गर्मी में भी पानी की मात्रा स्थिर बनी रहेगी जिसका एक उदारण भवानी नौला भी है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले गर्मियों में अब भवानी नौला में किसी भी मौसम में पानी बरकरार रहेगा सभी से नौला को साफ सुथरा बनाये रखने की अपील की गई और अधिक से अधिक जल स्रोतों के समीप पौधरोपड़ कर अपने जल स्रोतों को भवानी नौला की तरह बनाये रखें।