बागेश्वर: एस0पी0 द्वारा पुलिस बल के साथ स्वयं भी दौड़ लगाकर अच्छी फिटनेस के लिये किया प्रेरित

ख़बर शेयर करें

पुलिस जवानों को शारीरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ्य व फिट रखने के लिए पुलिस लाईन बागेश्वर में हुआ शुक्रवार की परेड का आयोजन

एस0पी0 द्वारा पुलिस बल के साथ स्वयं भी दौड़ लगाकर अच्छी फिटनेस के लिये किया प्रेरित

आज दिनांकः 03-01-2025 को श्री चन्द्रशेखर घोडके पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन बागेश्वर के परेड ग्राउंड में पुलिस बल में एकरुपता एवं अनुशासन लाने और पुलिस बल को शारीरिक व मानसिक रुप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिये शुक्रवार की परेड का आयोजन किया गया।


SP महोदय द्वारा CO बागेश्वर श्री अंकित कंडारी की उपस्थिति में सर्वप्रथम बारीकी से परेड का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात पुलिस बल के साथ स्वयं भी दौड़ लगाकर अच्छी फिटनेस के लिये प्रेरित किया । परेड के दौरान दौड़, ड्रिल, शस्त्राभ्यास, स्क्वाड ड्रिल का अभ्यास कराया गया एवं आगामी 26 जनवरी परेड की रिहर्शल कराई गई।
इसी क्रम में महोदय द्वारा क्वाटर गार्द व परिवहन शाखा/वाहनों का निरीक्षण किया गया जिसमें वाहनों की उचित समय पर सर्विसिंग व सही रख-रखाव हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में लाईन परिसर की साफ-सफाई आदि को चैक किया गया ।

मीटिंग

बाद परेड समाप्ति के SP महोदय द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों/शाखा प्रभारियों के साथ मीटिंग की गई जिसमें उपस्थित सभी को आगामी उत्तरायणी मेले व नागर निकाय चुनाव के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखते हुए ड्यूटी का निर्वहन करने मंदिरों एवं संवेदनशील/भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त ड्यूटियां लगाने एवं नशे का सेवन कर वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही करने व समाज में बड़ते नशे को रोकने, पुलिस गस्त बढ़ाने, नियमित रूप से अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन, होटल ढाबा चैकिंग करने व अधिक से अधिक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता का पूर्णतःपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त थानों में लंबित मालों का निस्तारण करने, मुख्यालय स्तर से जारी अभियानों का शत प्रतिशत पालन करने व अपने अपने थाना क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जागरुकता अभियान चलाकर आम जनमानस को साइबर अपराधों से बचाव एवं अन्य आवश्यक जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर अपने अधीनस्थ कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं से अवगत करायेंगे।