बागेश्वर: SP अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा वर्तमान में हो रही बारिश और आपदा के मद्देनजर SDRF और NDRF कपकोट का किया आकस्मिक निरीक्षण,दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें

दिनांकः 23-07-23 को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा वर्तमान में हो रही बारिश/आपदा के मद्देनजर एस0डी0आर0एफ0/एन0डी0 आर0एफ0 कपकोट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान –
➡️एस0डी0आर0एफ0 के वाहनों/स्टोर में रखे उपकरणों/आपदा उपकरणों को चैक किया और उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई जिसमें समस्त वाहन व उपकरण कार्यशील दशा में पाए गए।
➡️ कार्यालय, बैरिक, स्टोर, भोजनालय, आपदा उपकरणों/वाहनों के रखरखाव/साफ-सफाई को किया गयाजो संतोषजनक पाई गयी।
➡️ बारिश/आपदा के मद्देनजर पोस्ट इंचार्ज को आपदा बचाव कार्य हेतु रिवर क्रॉसिंग, रैपलिंग, क्लाइम्बिंग संबंधी आपदा प्रशिक्षण दिये जाने व आपदा से बचाव हेतु जागरुकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ आपदा प्रशिक्षण में प्रतिदिन लोकल वॉलंटियर्स/आपदा मित्रों को भी शामिल करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ SDRF/NDRF को किसी भी प्रकार की घटना/आपदा की सूचना पर स्वयं को सुरक्षित रखते हुए आपदा से निपटने हेतु तैयारी की हालत में रहने व त्वरित बचाव कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️बाद निरीक्षण के महोदय द्वारा उपस्थित कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं (विभागीय, पारिवारिक, स्वास्थ्य सम्बन्धी इत्यादि) के बारे में पूछा गया।

➡️ महोदय द्वारा बताया गया कि SDRF का परमानेंट इंप्लोयमेंट बागेश्वर जिले में है। 2023 में पहली बार NDRF की 01 टीम 35 जवानों की परमानेंट अक्टूबर लास्ट तक कपकोट में स्थाई रहेगी इससे हमारे रिस्पोंस टाइम में सुधार आया है और आगे भी सुधार आयेगा। जो हमारे एक्यूप्मेंट /उपकरण उपलब्ध हैं उससेे मुझे पूरी आशा है कि हम हर संभव चुनौती को झेलने के लिए तैयार हैं।

निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कपकोट, कैलाश सिंह बिष्ट व प्रभारी SDRF ASI रवि रावत व अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्धित रहे।

 

Ad Ad