बागेश्वर:राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली
राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा.इ.का.कॉलेज बागेश्वर के छात्रों ने जन जागरूकता रैली निकाली ।रैली को प्रधानाचार्य दीप जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।रैली रवाना होने से पूर्व बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि कुष्ठ रोग माइकोबैकटीरियम लेप्रोसी जीवाणु से होता है ।कुष्ठ रोग के रोगाणु की खोज 1873 में हेंसन ने की थी ।मल्टीड्रगथैरेपी ने कुष्ठ रोग की रोकथाम के लिए अहम भूमिका निभाई है ।कुष्ठ रोग से जुड़ी भ्रांतियों पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए ।मरीज़ों व अन्य लोगों को इसके कारणों के बारे में शिक्षित करना चाहिए । कुष्ठ रोग के अधिकांश मामले असंक्रामक ही होते हैं या न्यून संक्रामक होते हैं । कुष्ठरोग के बारे में भ्रांति है कि कुष्ठ रोग वंशानुगत होता है अथवा दैवीय प्रकोप है या पूर्वजन्म केपापों का फल है।इस भ्रांति को दूर करने के लिए तथा आम जनमानस को इस बात को बताने के लिए कि सभी सरकारी अस्पतालों में कुष्ठ रोग कानिःशुल्क उपचार उपलब्ध है ।छात्र छात्राओं ने विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों में जनजागरूकता रैली निकाली तथा विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया। सही इलाज से कुष्ठ रोगी पूरी तरह से ठीक होकर सामान्य ज़िंदगी जी सकते हैं ।रैली में शामिल छात्र जन सहयोग की शक्ति से कुष्ठ मिटेगा बस्ती से ,गाँव गाँव व शहर शहर कुष्ठ मुक्त कीचली लहर ,जन जन का एक ही नारा कुष्ठ मुक्त हो देश हमारा ,हाथ मिलाएँ कुष्ठ मिटाएँ आदि नारों द्वारा जन जागरूकता का संदेश दे रहे थे ।इस अवसर पर राजेश आगरी,हेम जोशी ,सुरेश राम ,AR पाल ,कृष्णा खेत वाल ,मनोज जोशी ,तनूजा , रीना ,निशा परिहार ,उर्मिला ,काजल ,पल्लवी, प्रियंका ,कैलास ,पूजा ,दीपा ,कवींद्र व आरती आदि लोग उपस्थित थे।