Bageshwar:उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया — अनुपस्थित कर्मचारियों पर नाराज़गी, अनुशासन एवं समयबद्ध कार्य करने के निर्देश
बागेश्वर
📌 उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया — अनुपस्थित कर्मचारियों पर नाराज़गी, अनुशासन एवं समयबद्ध कार्य करने के निर्देश
उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी ने सोमवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न पटलों की कार्यप्रणाली, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और उपस्थिति पंजिका का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने जन्म–मृत्यु पंजीकरण, कर संग्रह, साफ-सफाई अनुभाग, लेखा विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण पटलों के रिकॉर्ड और कार्यप्रवाह की समीक्षा की। उन्होंने कर्मचारियों से लंबित मामलों, जन शिकायतों के निस्तारण और दैनिक कार्यों की प्रगति संबंधी जानकारी भी प्राप्त की।
जांच के दौरान दो कर्मचारी बिना पूर्व सूचना और बिना स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाए गए। इस पर एसडीएम ने गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यालय में अनुशासनहीनता और लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी समय पर उपस्थित होकर जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ और निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का मुख्य दायित्व जनसामान्य को बेहतर एवं पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना है।

