बागेश्वर: स्व०चन्द्र सिंह शाही महा विद्यालय कपकोट में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद रहे डॉ० हरीश मेहरा जेष्ठ ब्लाक प्रमुख कपकोट

ख़बर शेयर करें

बीते रोज स्व. चन्द्र सिंह शाही राजकीय ‘स्ना० महा ०विद्यालय कपकोट में पुरातन छात्र समिति छात्र/छात्राओं की कार्य शाला/ सम्मान समारोह आयोजित किया गया जो, नूतन / संस्थागत, छात्रों का प्रोत्साहन करती है कार्यक्रम में सभी पुरातन छात्रो ने अपने अनुभव/संस्मरणो को अभिव्यक्त किया, इस अवसर पर ,समिति सदस्य, उपसचिव डॉ. हरीश मेहरा जेष्ठ ब्लाक प्रमुख कपकोट श्रीमती ममता मेहता कोषाध्यक्ष, तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त) श्री राजेन्द्र सिंह- होटल व्यवसायी श्रीजगदीश सिंह, शाही-पूर्वछात्र संघ सचिव, श्री लक्ष्मण सिंह, रावत-गैससर्विस कपकोट, श्री पवन मेहरा- पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्री कृष्णा शाही पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डा शालिनी पाठक डा कल्पना जोशी समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राये उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन पुरातन छात्र समिति के संयोजक डॉ. मुन्ना जोशी व धन्यवाद आभार समिति अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर बी सी तिवारी द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) प्रदेश में अगले पांच दिनों मौसम का अपडेट, इन जिलों में बारिश
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments