बागेश्वर: थाना कपकोट पुलिस द्वारा 20000रुपए के ईनामी/वांछित को एमपी से किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

कपकोट थाने में अभियुक्त कैलाश सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी-जारती, चौकी-रीमा, थाना-कपकोट, जिला-बागेश्वर उम्र-31 वर्ष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। सम्बन्धित अभियुक्त पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार घर से फरार चल रहा था। जिस कारण न्यायालय से अभियुक्त का एन0बी0डब्ल्यू0 प्राप्त कर सम्भावित स्थानों पर गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गयी किन्तु अभियुक्त नहीं मिला । साथ ही अभियुक्त के लगातार फरार होने पर न्यायालय से प्राप्त 82/83 सी0आर0पी0सी0 की कार्यवाही अमल में लाकर अभियुक्त के चल सम्पत्ति की कुर्की की गयी। फरार अभियुक्त पर 20,000 रूपये का ईनाम भी रखा गया ।मुख्यालय से जारी ईनामी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत एवं पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्राप्त निर्देशों के क्रम में सी0ओ0 कपकोट अशोक कुमार सिंह/सी0ओ0 ऑपरेशन अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में टैक्निकल टीम द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध उपरोक्त के विषय में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी द्वारा उ0नि0 विवेक चन्द के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा टैक्निकल टीम की लीड के आधार पर दिनांक 31-12-2022 को अभियुक्त कैलाश को राजेन्द्र नगर, इन्दौर (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार कर, अभियुक्त का ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।