बागेश्वर:थाना कपकोट पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक को त्वरित तलाश कर, लौटाई परिजनों के चेहरे की मुस्कान
बागेश्वर:दिनांक 25-02-2024 को वदिनी हाल निवासी कपकोट द्वारा थाने पर सूचना दी की उसका नाबालिग भतीजा उम्र 13 वर्ष, निवासी ग्राम लिली गैनाड़, जो उसके साथ कपकोट में रहकर कक्षा 6 में पढ़ाई करता है, जो बिना बताए घर से कहीं चला गया है l इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना कपकोट पुलिस द्वारा सादे कपड़ों में पुलिस टीम गठित कर उक्त बालक की तलाश हेतु संभावित स्थानों एवं बागेश्वर की ओर जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस टीम रवाना की गईl पुलिस टीम द्वारा उक्त संबंध में काफी टैक्सी चालकों, दुकानदारों, व लोगों से जानकारी प्राप्त करते हुए उक्त बालक को बागेश्वर में टैक्सी स्टैंड के पास घूमते हुए पाया गया। जिसे पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से संरक्षण में लेकर थाना कपकोट में लाकर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया l बालक के सकुशल मिल जाने पर उसके परिजनों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद प्रकट किया गयाl उक्त बालक की काउंसलिंग बाल कल्याण समिति के समक्ष कराये जाने हेतु पत्राचार किया गया है।
पुलिस टीम – 1.अ 0उ0नि0 हृदयेश परिहार 2.है0का0सुनीता वाल्मीकि 3.का0 सूरज कुमार