बागेश्वर:थाना कपकोट पुलिस द्वारा होटलों में चलाया चैकिंग अभियान, होटल संचालकों को दी गयी ये हिदायत
बागेश्वर:पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर अमित श्रीवास्तव द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह आदि में चैकिंग कर किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्द तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें।
.
इसी क्रम में दिनाँक: 26.09.2022 को थाना कपकोट पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, कपकोट के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र में स्थित होटलों की चैकिंग की गई तो चैकिंग के दौरान होटलों में किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पायी गयी। होटल संचालकों को हिदायत दी गयी कि होटल में आने जाने वाले लोगों का विवरण प्रतिदिन नियमित रूप से आगन्तुक रजिस्टर में अंकित करें तथा कोई भी व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
सभी को हिदायत दी गयी कि होटलों में नियुक्त स्टाफ का पुलिस स्त्यापन कराएं, CCTV कैमरे चालू स्थिति में रखें, भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्द आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।