बागेश्वर: धूमधाम से मनाया गया 23वॉ राज्य स्थापना दिवस,देखिए पूरी खबर,डीएम ने कहा…

ख़बर शेयर करें
अनुराधा पाल,डीएम बागेश्वर

बागेश्वर 23वॉ राज्य स्थापना दिवस जनपद में धूमधाम से मनाया गया। प्रात: 07.30 बजे स्कूली बच्चों द्वारा नुमाईशखेत से पोस्टर व स्लोगनों के साथ रैली निकाली गयी, जो दुगबाजार, सरयू पुल, एसबीआई चौराह, बागनाथ गली से होते हुए नुमाईशखेत में संपन्न हुई। उसके पश्चात प्रात 09.00 बजे थाने के समीप शहीद पार्क में शहीदों को मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, जिलाधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा सहित वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

मुख्य कार्यक्रम नुमाईशखेत में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा राज्य आंदोलनकारियों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लखपति दीदी मेले का आयोजन किया गया।

जिसमें 23 स्थानीय उत्पादों के साथ ही विभागीय स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम में लखपति दीदी मेले के अंतर्गत 16 स्वंय सहायकता समूह के सदस्य लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत आजीविका पैकेज के 15 लाभार्थियों को, प्रधानमंत्री आवास योजना के 10, दीन दयाल ग्रामीण कौशल विकास योजनान्तर्गत 10 प्रक्षिणार्थियों को वैलकम किट, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अंतर्गत 5 लाभार्थियों के साथ ही वाद-विवाद, भाषण व निबंध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि बसंती देव व जिलाधिकारी अनुराधा पाल सहित अन्य अतिथियों द्वारा नुमाईशखेत में मुख्य कार्यक्रम का फीताकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हए मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए लखपति दीदी मेले की सराहना करते हुए लखपति दीदियों को भी बधाई दी। उन्होंने लखपति दीदी योजना प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लखपति दीदी योजना से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और सशक्त होंगी उनका जीवन स्तर बढेगा व अपने परिवार का और अच्छी तरह लालन-पालन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ है, जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा राज्य गठन के उपरांत राज्य में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है तथा सबका साथ सबका विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमें जागरूक होकर अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा, तब हमारे जनपद व राज्य को आगे बढने से कोई नहीं रोक सकेंगा। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि, अधिकारी व जागरूक होकर जनता आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद व राज्य के विकास में सहभागी बनें।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद प्रदेश का विकास हर क्षेत्र में निरंतर हो रहा है। सरकार महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का प्रोत्साहित कर ही है जिसका जीता-जागता उदाहरण आयोजित लखपति दीदी मेला है। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक दलीप खेतवाल व राज्य आंदोलनकारी गंगा सिंह पांगती द्वारा भी संबोधित किया गया।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए जनपदवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा हमें उत्तराखंड का विकास कैसे तेजी से हो सोचना होगा, इसमें सभी अपनी अहम भूमिका निभाएं तभी जनपद व प्रदेश का सर्वागीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि हमें पहाड़ की परिस्थितियों को देखते हुए विकास कार्य करने होंगे तथा उद्योग भी परिस्थितियों के अनुसार लगाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने सभी राज्य आंदोलनकारियों व अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए सुन्दर स्टॉल लगाने के लिए सभी अधिकारियों व स्वंय सहायता समूह को बधाई दी।

मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए लखपति दीदी योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि लखपति दीदी योजना सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शुरू की गयी है। सरकार का लक्ष्य राज्य में विभिन्न स्वंय सहायता समूह से जुडी 1.25 लाख महिलाओं को 2025 तक प्रतिवर्ष एक लाख रूपयें अर्जित करने में सक्षम बनाना है, साथ ही सरकार अमेजोन, फ्लिप्कार्ट, ई-मार्केट तथा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोडेगी ताकि इन महिला समूह के उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि जनपद में विभिन्न स्वंय सहायता समूह के एक लाख से अधिक आय अर्जित करने वाली 187 सदस्य है।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही, सभासद धीरेन्द्र परिहार, तनुज तिरूवा, नवीन लाल, राज्य आंदोलनकारी हीरा बल्लभ भट्ट, भुबन काण्डपाल, रमेश कृषक, अध्यक्ष बागनाथ चैबर्स ऑफ कॉमर्स नरेन्द्र खेतवाल, वरिष्ठ नागरिक के दलीप खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, बाला दत्त तिवारी, हरीश सोनी, बब्लू नेगी, उपजिलाधिकारी हरगिरि, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, डॉ0 एनएस टोलिया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, डीएओ मनोज बर्मन, सीएल वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत सहित राज्य आंदोलनकारी व जनता मौजूद थी।

Ad Ad