बागेश्वर: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव नजदीक है इसलिए सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन मोड आते हुए सौपे गयें दायित्वों पर अभी से तैयारियों में जुट जाय-अनुराधा पाल जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी
बागेश्वर
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि बागेश्वर (अ.जा.) उप निर्वाचन नजदीक है, इसलिए सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन मोड आते हुए सौपे गयें दायित्वों पर अभी से तैयारियों में जुट जाय। उन्होंने कहा आरओ व एआरओ मतदाता सूची में शत-प्रतिशत युवा मतदाताओं का नाम जोडने के साथ ही जो विस्थापित अथवा मृत मतदाताओं के नाम हटाना भी सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारी प्रशिक्षण को मतदाता कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए रोस्टर बनाने के निर्देश दिए साथ ही गठित एफएसटी, एसएसटी व व्यय अनुरक्षण टीम के साथ ही एमसीसी व एमसीएमसी टीमों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा शीघ्र ईवीएम मास्टर टे्रनरों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाय। उन्होंने सभी प्रशिक्षणों में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए, ताकि मतदान दिवस में किसी भी प्रकार की समस्या न आये। उन्होंने पोस्ट वैलेट, दिव्यांग वोटर, सर्विस वोटर के साथ ही वैबकास्टिंग की भी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग वोटरों की दिव्यांगता को चिन्हित करते हुए व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय। वैबकास्टिंग के लिए बूथों को चिन्हित करते हुए वहां पर नेट कनेक्टिविटी का भी पूर्व परीक्षण कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्वाचन के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने एआरटीओ को निर्वाचन के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था करने व मतदान के लिए संचरण चार्ट बनाने के निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल ने बताया कि कार्मिकों को डाटा तैयार कर लिया गया है, साथ ही जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है, शीघ्र ही इनका प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर बूथों को स्थलीय निरीक्षण कर बिजली, पानी, शौचालय व रैंप आदि मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करें। जिन बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है तो आरओ अथवा उन्हें अवगत करायें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से कुछ निर्वाचन सामाग्री प्राप्त हो चुकी है तथा अन्य सामाग्री के लिए स्थानीय स्तर पर निविदाएं किए जा चुके है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीपी जोशी, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट, कोषाधिकारी इन्दर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, ईई जल संस्थान सीएस दवेडी, पेयजल निगम वीके रवि, विद्युत मो अफजाल, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, दीपिका आर्या समेत सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।