बागेश्वर:पढ़ रही कड़ाके की ठंड,जगह जगह अलाव जले,मोटर मार्ग में पाला ग्रस्त क्षेत्र में नमक चूने का छिड़काव

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: जिले में बीते दो सप्ताह से लगातार ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है सुबह के समय जहां करारी ठंड पढ़ रही है ,वहीं धूप जाने के साथ ही तापमान गिरता जा रहा है और रात्रि में पारा और अधिक गिरने से ठंड बढ़ती जा रही है ,और जमकर पाला भी गिर रहा है ,वहीं सड़कों जिससे यातायात में भी दिक्कतें आ रही है ।

लोक निर्माण विभाग कपकोट के द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत बालीघाट दोफाड – धरमघर कोटामन्या मोटर मार्ग के पाला ग्रस्त क्षेत्र पर नमक चूना छिड़काव किया गया।

वहीं इस कड़कड़ाती ठंड से राहत देने के लिए बागेश्वर जनपद मुख्यालय समेत भराड़ी, कपकोट और ब्लाक मुख्यालय में जगह जगह अलाव भी जलाए जा रहे हैं ।जिसका राह चलते राहगीर लाभ उठा सकें ।