बागेश्वर:लगातार हो रही वर्षा का कहर कई मोटर मार्ग अवरूद्ध,बागेश्वर गरुड़ मोटरमार्ग में भी पेड़ और मलवा आया

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर शुक्रवार दोपहर बाद से लगातार बारिश देखने को मिली रात्रि में भी लगातार वर्षा हुई वहीं सुबह ८बजे की रिपोर्ट के अनुसार बागेश्वर में 54mm, गरुड़ 40mm,कपकोट 60mm वर्षा रिकार्ड हुई है जिसके चलते सरयू नदी का जलस्तर 866.40m पहुंचा है और गोमती नदी का जल स्तर भी 863.80एम रिकार्ड हुआ है जबकि दोनो नदियों का डेंजर लेबल870.70m है वहीं इस वर्षा के चलते सड़कें बाधित होने की सूचनाएं भी आई देर रात्रि रँवाईखाल पर्यटक आवास गृह के पास बरसात के कारण चीड का पेड और बोल्डर मुख्य सडक पर आ गये जिससे गरूड़ बागेश्वर मोटर मार्ग यातायात के लिए बन्द हो गया,इस और सड़क में मलबा और पेड़ आने के कारण कई वाहन इधर के इधर उधर के उधर फस गए जिसमे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र परिहार, एव पूर्व सदस्य मनोज कुमार व अन्य साथी भी सडक अवरुद्ध हो जाने के वहीं पर फस गए।इस दौरान मरीज को छोड़ कर आ रही एंबुलेंस भी यहां फंस गई थी रात्रि में ही जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से फोन से बात की और फायर पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और सड़क खोलने के लिएअपने कार्य की शुरूआत कर सडक खुलवाने की कोशिश की।यातायात सुचारू हो गया है।

Ad