बागेश्वर: गोदावरी लघु उद्योग की धूप,अगरबत्ती, व अन्य उत्पाद बनते जा रहे लोगों की पहली पसंद…
बागेश्वर: जिले के कपकोट विकास खण्ड के चोराखरक (तोली) निवासी उद्यमी प्रेम बल्लभ जोशी स्वरोजगार के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल कर युवाओं के लिए मिशाल कायम की है छोटे से दुर्गम जिले में अपनी इकाई खड़ी कर सीमित संसाधनों के साथ अपने काम की शुरुआत कर देश के कोने कोने से आज इनके उत्पादों की मांग धीरे धीरे बढ़ रही है हम बात कर रहे हैं बागेश्वर के माने जाने गोदावरी लघु उद्योग नदी गांव की प्रेम बल्लभ जोशी द्वारा वर्षों अन्य प्रदेश में काम कर आंखिरकार खुद का कारोबार करने का मन बनाया और वर्ष 2016 में गोदावरी लघु उद्योग के रूप में सीमित संसाधनों के साथ अपने काम का श्री गणेश किया इसके बाद इन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बूते पीछे मुड़कर नहीं देखा गोदावरी लघु उद्योग में हिमालयी जड़ी बूटियों से निर्मित धूप,अगरबत्ती,पीठिया,चंदन,हवन सामग्री और रूई बत्ती का उत्पाद पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया गया ।और स्थानीय बाजार की पहली पसंद भी ये उत्पाद बन गए वक्त के साथ वर्तमान में शानदार पैकेजिंग व्यवस्था भी की गई और आज गोदावरी के उत्पाद गांधी आश्रम,एसएसबी कैंटीन,दिल्ली,राजस्थान,उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेश में भी मांग लगातार बढ़ रही है और उत्पादों की सप्लाई लगातार की जा रही है।
गोदावरी लघु उद्योग अब धीरे धीरे ऑर्गेनिक धूप निर्माण के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है साथ ही तमाम प्रकार के सेंट के क्षेत्र में भी कार्य जारी है ।इस उद्योग से जिले के दर्जनों लोगों को भी रोजगार मिला है और लगातार ये उद्योग क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहा है।