बागेश्वर: SOG और वन विभाग की संयुक्त टीम को मिली जोरदार सफलता,तस्करी कर लेजाई जा रही भालू की तीन पित्ती के साथ 3 गिरफ़्तार

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: एसओजी और वन विभाग की संयुक्त टीम को उस वक्त जोरदार सफलता हाथ लगी जब संयुक्त टीम ने भालू की पित्त के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया । स्थानीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस पिछले बीते १५ वर्षों में वन्य जीव अधिनियम में इस कार्रवाई को सबसे बड़ा मान रही है। इस बड़ी सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने देर शाम कोतवाली में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसओजी और वन विभाग की संयुक्त टीम चेकिंग अभियान पर थी। ताकुला मार्ग पर पौड़ी बैंड से पहले बन रहे बस स्टाप पर शक होने पर तीन लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान उनसे 340.62 ग्राम भालू की तीन पित्तियां बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपये आंकी जा रही है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध 19/39/49. ख/51/56/57 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 संशोधित 2006 के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसपी ने कहा कि वह मामले की तह तक जाएंगे।

क्या बोले एसपी बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे

Ad