बागेश्वर:15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का मेघा वैक्सीनेशन कार्यक्रम 03 जनवरी, 2022 से प्रारंभ, 88 वैक्सीनेशन साआईटों के माध्यम से 12951 छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन किया जाने का लक्ष।
बागेश्वर कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए तथा वर्तमान समय में कोरोना के नये वेरीएंट ओमीक्रांन के प्रभावी नियंत्रण एवं बचाव के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का मेघा वैक्सीनेशन कार्यक्रम 03 जनवरी, 2022 से प्रारंभ किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशों के क्रम में इस मेघा अभियान को सफल बनाने के लिए जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिको के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में 03 जनवरी, 2022 से 07 जनवरी, 2022 तक जनपद में मेघा वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसके लिए जनपद में 88 वैक्सीनेशन साईटो के माध्यम से शासन द्वारा जारी किये गयें लक्ष्य 13911 के सापेक्ष शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गयी सूची में 12951 छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन किया जाना है। उन्होने सभी अधिकारियों एवं कार्मिको से कहा कि इस अभियान में जिस किसी को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है वह अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कुशलता के साथ करें, तथा सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को वैक्सीनेशन सार्इटों में लाने के लिए प्रेरित करें, ताकि लक्ष्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जा सकें। उन्होने कहा कि दिनांक 03 जनवरी, 2022 शुरू हो रहें मेघा वैक्सीनेशन में अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों को चिन्हित किया गया है, जिसके लिए 33 सेशन साईटों में वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा, तथा दिनांक 04 जनवरी, 2022 को 22, 05 जनवरी को 27, 06 जनवरी को 06 तथा 07 जनवरी, 2022 को ऐसे बच्चों को वैक्सीनेशन किया जायेगा, जो विद्यालयों में नहीं जाते है, ऐसे बच्चों को चिन्हित करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वास्थ विभाग को निर्देश दियें कि आशा एवं एएनएम के माध्यम से उन्हें चिन्हित कर उनका वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नामित नोडल अधिकारी सभी विद्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए तथा निर्धारित तिथि को चिन्हित किये गये सेशन साईटों में सभी बच्चों को टीकाकरण करना सुनिश्चित करें, उन्होंने नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन को निर्देश दिये कि इस संबंध में की जाने वाली सभी तैयारियां समय से कर लें तथा एक दिन में 03 हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें, ताकि निर्धारित लक्ष्य को समय से प्राप्त किया जा सकें। बैठक में नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन डॉ0 प्रमोद जंगपांगी, डॉ0 हरीश पोखरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट, शिक्षा विभाग से विजेन्द्र सिंह मेहरा, सहायक संभागीय परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।