बागेश्वर:विज्ञान महोत्सव का कार्यक्रम निर्धारित,कपकोट ,बागेश्वर,गरुड़ में खंड स्तरीय 4 अक्तूबर को,जनपद स्तरीय 10अक्तूबर को
विज्ञान महोत्सव का कार्यक्रम निर्धारित
21 सितंबर बागेश्वर, उत्तराखंड राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून के द्वारा प्रति वर्ष छात्र छात्राओं में शैक्षिक उन्नयन के साथ साथ उनमें वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने एवं प्रेरणादायी मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रति वर्ष विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जाता है ।इसी क्रम में जनपद बागेश्वर के तीनों विकास खंडों कपकोट ,गरुड़ एवं बागेश्वर में विकास खंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन क्रमशः रा इ कॉलेज कपकोट ,राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ तथा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडल सेरा में दिनांक चार अक्टूबर 2023 को प्रातः साढ़े नौ बजे से किया जाएगा ।जनपदीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन दस अक्टूबर 2023को विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में आयोजित किया जाएगा। विज्ञान महोत्सव की गतिविधि विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर तथा सीनियर दो वर्गों में प्रदर्शनी के मुख्य विषय समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ,के पाँच उप विषयों स्वास्थ्य ,पर्यावरण के लिए जीवनशैली ,कृषि ,संचार एवं परिवहन तथासंगणात्मक चिंतन विषय पर छात्र छात्राओं के द्वारा मॉडल बनाए जाएंगे तथा विज्ञान नाटक प्रतियोगिता के अंतर्गत मुख्य विषय मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उप विषय श्री अन्न मोटा अनाज श्रेष्ठ अनाज ,खाद्य सुरक्षा ,दैनिक जीवन में आधुनिक तकनीक ,स्वास्थ्य देखभाल मैं वर्तमान प्रगति तथा समाज में अंधविश्वास विषय पर नाटकों का मंचन किया जाएगा ।यह जानकारी जनपद विज्ञान समन्वयक दीप चंद्र जोशी प्रधानाचार्य ने दी।