बागेश्वर: जनता दरबार में 24 शिकायतें लिखित 1 आंनलाइन हुई दर्ज और फिर….
बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल जनता दरबार में उठी समस्याओं के प्राथमिकता से समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जन समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी है, यह सुनिश्चित किया जाए कि जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान हो। आम जनता को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार जिला मुख्यालय तक न आना पडें,यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है।
सोमवार को आम जनमानस की समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निस्तारण के लिए जिला सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 24 शिकायतें लिखित व एक शिकायत आंनलाइन दर्ज हुई, 10 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जनता दरबार में ग्राम प्रधान लेटी ने लेटी-शीशाखानी मोटर मार्ग का मुआवजा दिलाने व देवलधार-मैथान, लेटी-गिरेछीना मोटर में धीमी प्रगति की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि को मुआवजा प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के साथ ही धीमी गति वाले कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए। शंकर नाथ निवासी गागरीगोल ने आवासीय भवन के साथ ही खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराने की मांग पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। किशन सिंह रावत निवासी मेहनबूंगा ने सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की। ग्राम प्रधान तुनेडा ने मोहनगर-तुनेडा मोटर मार्ग में कई जगह सुरक्षा दीवार गिरी होने, कृषि योग्य भूमि को नुकसान होने, रा0 प्रा0 वि0तुनेडा को रोड कटान के कारण खतरा होने के साथ ही अभी तक गांव वालों की कटी नाम भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। गिरिश चन्द्र जोशी निवासी अक्सौडा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राज दत्त जोशी के गांव से बनलेख मोटर मार्ग किमी 02 नव निर्माण हेतु धन आवंटन कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को प्रकरण पर स्वत: संज्ञान लेने को कहा।
प्रधान सेवक मॉ महाकाली मंदिर काण्डा के अर्जुन सिंह माजिला ने क्षेत्र में वर्षभर पर्यटकों के आवागमन होने के दृष्टिगत काण्डा में पर्यटन आवास गृह निर्माण कराए जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को वार्ता करने के निर्देश दिए। ग्रामसभा द्यांगड के अडौली तोक निवासियों ने कई दिनों से क्षेत्र में पानी की किल्लत बताते हुए समस्या के निजात की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधि विभाग को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। जोहार सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष पूजा जंगपागी ने जौहारी भोटिया जनजाति के हस्तशिल्प, हथकरघा, कताई-बुनाई एवं एवं अन्य उत्पादों का वस्तु विनमय स्थल भोटिया पडाव बनखोला को जोहार सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति को हस्तान्तरित करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। बमराडी निवासी लीलाराम ने आवासी भवन दिलाने की मांग पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान सोराग ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए पीएमजीएसवाई की निर्माणाधीन सडक मार्ग का कार्य समय से पूर्ण कराने, सोराग-उगिया की बीच पिंडर नदी पर स्वीकृत पुल का निर्माण कराने के साथ ही सुरक्षा दीवार लगाने व कृषि योग्य भूमि के कटाव के लिए उचित व्यवस्था कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व अधि0अभि0 को 10 दिन के भीतर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, खंड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अधि0अभि0 जल संस्थान सीएस देवड़ी, जल निगम वीके रवि, पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट समेत अनेक अधिकारी आदि मौजूद थे।