बागेश्वर:यहां छात्र को पहले बनाया मुर्गा फिर पीटा डंडे से , घायल छात्र नहीं आया स्कूल, पहुंचा मामला बीईओ के पास

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: विगत कुछ महीनों की बात करें तो शिक्षकों से जुड़ी खबरें सुर्खियों में रही हैं लगातार स्कूलों में शिकायत आने से प्रशासन भी अलर्ट है। अब बागेश्वर जिले के गरूड़ से ऐसी ही खबर सामने आ रही है। जहां विकासखंड गरुड़ के एक इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका ने छात्र को पहले तो मुर्गा बनाया फिर उसे कक्षा में डंडे से पीट दिया। बताया जा रहा है कि यह मामला 23 नवंबर का है। शिक्षिक के डर से घायल छात्र दो दिनों से स्कूल नहीं जा रहा है। शिकायत के बाद खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) ने शिक्षिका का स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही उन्होंने छात्र के इलाज का खर्चा भी शिक्षिका को देने को निर्देशित किया है।जानकारी के अनुसार राइंका में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 साल के छात्र का आरोप है कि विगत 23 नवंबर को प्रार्थना सभा के बाद वह अपनी कक्षा के बच्चों की लाइन से दूसरी लाइन में चला गया था। इस पर नाराज शिक्षिका ने पहले उसे स्कूल परिसर में मुर्गा बनाया, फिर कक्षा में डंडे से जमकर पीटा। घायल छात्र का घर पर ही प्राथमिक इलाज चल रहा है। इसके बाद डर के कारण पिछले दो दिन से स्कूल नहीं गया है।ऐसे में घायल छात्र के पिता ने बीईओ को इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए शिकायत की है। घटना वाले दिन स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह कोरंगा अवकाश पर थे। मैगड़ीस्टेट के सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह और करन सिंह ने बताया कि शिक्षिका को शीघ्र बर्खास्त नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं खंड शिक्षाधिकारी कमलेश्वरी मेहता का कहना है कि अभिभावक की शिकायत पर शिक्षिका का स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षिका से घायल छात्र का उपचार का खर्चा उठाने को भी कहा गया है। इस पूरे मामले की जांच विभाग भी अपने स्तर से करेगा।