बागेश्वर:जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ये टीम रही विजेता

ख़बर शेयर करें

बागनाथ फुटबॉल मैदान में जिला फुटबाल एसोशियेशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबल होरमियंस fc vs जूनियर FC के मध्य खेला गया जिसमें होरमियंस एफसी 2-0 से विजय रही विजेता टीम की ओर से ऋषभ खेतवाल ने पहला गोल दागा तो रोहित दानू ने दूसरा गोल किया मैच के निर्णायक दिलीप मेहरा रहे फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल रही इस अवसर पर बागनाथ फुटबॉल क्लब की नई जर्सी भी लांच की गई जिसे अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रोहित दानू और डीएम बागेश्वर अनुराधा पाल द्वारा संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुंदर रावल,फुटबाल कोच नीरज पांडे,महिपाल गढ़िया,बॉक्सिंग कोच सुंदर गढ़िया ,विजय रावत ,सुभम साह,मनोज पंत,कविता खेतवाल,गीता , दिव्या,गरिमा,रमेश रावत आदि उपस्थित थे।वहीं जिलाधिकारी द्वारा बागनाथ फुटबॉल क्लब के प्रयासों की सराहना की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Ad