बागेश्वर: सरयू नदी में छलांग लगाने की कोशिश करने वाले युवक को सरयू बगड़ में तैनात जल पुलिस ने अपनी तत्परता से बचाया

ख़बर शेयर करें

कोतवाली पुलिस ने उक्त युवक की काउंसलिंग कराने के बाद, सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

दिनाँक 22.08.2024 को 01 युवक नुमाइशखेत के समीप से सरयू नदी में छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था। जिस पर सरयू बगड़ में जल पुलिस चौकी में तैनात होम गार्ड नवीन कुमार व होम गार्ड मीरा की नजर पड़ी तो उन्होंने अपनी तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त युवक को नदी में छलांग लगाने से बचाया गया l

जल पुलिस चौकी में तैनात कर्मचारियों की त्वरित कार्यवाही की उपस्थित लोगों द्वारा सराहना की गई l

उक्त युवक के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर नाम – पवन कुमार, उम्र-22 वर्ष, निवासी – ग्राम नागीला धरमघर बेरीनाग पिथौरागढ के रूप में हुई।

कोतवाली पुलिस ने उक्त युवक के परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग कराई गई बाद काउंसलिंग के सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया

   

Ad